Sonbhadra News: जय जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक
श्रीराम का राज्याभिषेक घोरावल के श्री रामेश्वर रामलीला मंच पर हुआ। रामलीला समिति ने कार्यक्रम बड़े ही खुशी के साथ मनाया। श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता एवं हनुमान की आरती की गई।

sonbhadra
8:05 PM, October 14, 2024
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल। अधर्म के रास्ते पर चलने वाले रावण का अंत होने के बाद श्री रामेश्वर रामलीला मंच पर श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष कृष्ण कुमार किसानु, महंत पारस मोदनवाल, सुरेश चौधरी, बुद्धसेन पंडा, विजय कुमार, चिंघई कनौजिया, लवकुश अग्रहरि, सोनू उमर, सूरज प्रसाद, रामचंद्र गिरी, राजीव कुमार, अशोक अग्रहरि, रविंद्र उमर उर्फ चंदन, हरिओम विश्वकर्मा, शिप्पू अग्रहरि, शिवेंद्र त्रिपाठी, शुभम कुमार लाला, अनुराग अग्रहरी, बलराम सोनी, मोनू पांडेय, छबीले समेत समिति से जुड़े लोग श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता एवं वीर हनुमान को मंचासीन कर आरती उतारे। जय जय श्री राम के जय उद्घोष से रामलीला मैदान परिसर गूंज उठा। राम राज्याभिषेक कर आरती करने के बाद मौजूद लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।