Sonbhadra News : रासलीला में श्री कृष्ण जन्म का हुआ मंचन
शतचंडी महायज्ञ रामकथा में शुक्रवार को रात्रि में मथुरा वृंदावन से चलकर आयें कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया गया ।

sonbhadra
2:20 PM, March 8, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । वैनी खेल मैदान में चल रहे शतचंडी महायज्ञ रामकथा में शुक्रवार को रात्रि में मथुरा वृंदावन से चलकर आयें कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया गया । जहां दर्शकों कि भारी भीड़ मौजूद रही इस दौरान मंचन के दौरान वासुदेव देवकी का विवाह किया जहां कंश अपनी बहन देवकी कि विदाई कराकर अपने रथ पर ले जा रहा था कि उसी दौरान आकाशवाणी हुई कि कंश देवकी की आठवीं संतान हि तुम्हारा वध करेगा जिससे कंश ने देवकी वसुदेव को कारागार में डाल दिया और बारी बारी से सभी सात संतानों को मार दिया आठवें संतान के रूप में भगवान कृष्ण ने जन्म लिया जहां सभी देवता जय जयकार करने लगे वहीं वासुदेव ने कृष्ण को वृंदावन में नंद के घर पहुंचा आएं जहां चारों तरफ बधाई बजने लगी सभी बृजवासी झुमने नाचने लगे मंच से उपस्थित सभी दर्शकों में भी प्रसाद आदि दिया गया वहीं मंचन के पुर्व श्री कृष्ण राधा कि झांकी दिखाई गई इस मौके पर आलोक सिंह अमरेश पटेल सर्वजीत सिंह संतोष सिंह महेंद्र प्रताप सिंह, परमानंद मुरारी पटेल पटेल धीरेन्द्र पटेल,अनुपम, श्यामसुंदर,अनील केशरी, रामकुवर ,विनय आदि लोग मौजूद रहे