Sonbhadra News :गाजे -बाजे एवं डीजे के साथ निकली शिव बारात, जमकर थिरके बाराती
महाशिवरात्रि के अवसर पर दुद्धी क़स्बे के शिवाले से शिवबारात निकाली गई।जिसमें भगवान शंकर रथ पर सवार हो निकले वहीं उनके बारातियों में भूत,पिचास,नर नारी सभी झूमते नाचते थिरकते हुए 2 किमी का पैदल दूरी

शिव बारात
sonbhadra
8:44 PM, February 26, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। महाशिवरात्रि के अवसर पर दुद्धी क़स्बे के शिवाले से शिवबारात निकाली गई।जिसमें भगवान शंकर रथ पर सवार हो निकले वहीं उनके बारातियों में भूत,पिचास,नर नारी सभी झूमते नाचते थिरकते हुए 2 किमी का पैदल दूरी तय कर मल्देवा गांव के कैलाश कुंज द्वार पहुँचे| जहाँ बारातियों का स्वागत उपरान्त भगवान शिव माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। भगवान शिव को माँ पार्वती के द्वारा जयमाला पहनाते ही समूचा मंदिर मेला क्षेत्र हर हर महादेव के उद्घोष के साथ गूंज उठा | उधर बीडर गांव से भी इस बार बैलगाड़ी पर भगवान भोले शंकर की बारात निकली जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते गांव के लौवा नदी किनारे स्थित हिरेश्वर मंदिर पहुँचे जहां भगवान शिव संग बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया स्वागत उपरान्त भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ| विवाह उपरान्त बारातियों समेत श्रद्धालुओ ने भंडारे में प्रसाद प्रसाद ग्रहण किया इसके बाद श्रद्धालु अपने घरों को वापस हुए |इससे पूर्व बुधवार की सुबह से नगर के सभी शिवमंदिरों में श्रद्धालुओ ने विधिवत पूजन अर्चन कर मत्था टेका| लोगों भोले शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया इसके बाद बेलपत्र ,धतूरा , शहद ,बैर , चने की झाड़ , गेंहू की बाली इत्र ,चंदन ,रोड़ी ,अछत आदि समर्पित कर घी के दीपक जलाकर भगवान भोले से अपने घर परिवार सहित लोकमंगल की कामना की |क़स्बे के शिवाले से निकली शिवबारात में वर पक्ष में रामेश्वर राय,राजेश्वर प्रसाद उर्फ राजू बाबु,नाजु अग्रहरि, वीरेंद्र कुमार, पवन सिंह,डॉ लालू ,दीपक शाह,आलोक अग्रहरि,धनन्जय रावत,प्रमोद कुमार के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे|जिनका वधू पक्ष के डॉ लवकुश प्रजापति,तारा देवी,डॉ हर्षवर्धन प्रजापति ,सुनैना प्रजापति,डॉ जयवर्धन प्रजापति,डॉ प्रीति, कुलभूषण पांडेय,ग्राम प्रधान सीता जायसवाल ,प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल के साथ अन्य मलदेवा वासियो ने जोरदार स्वागत किया | उधर बीडर गांव के डीहवार धाम से बैलगाड़ी पर सवार हो भगवान शिव की बारात निकली जिसमें पूर्व बीडीसी विजय नारायण , बृजकिशोर कुशवाहा,निरंजन पटेल, श्रवण ,शम्भूनाथ के साथ काफी संख्या में शिवभक्त शामिल रहे| जिनका हिरेश्वर मंदिर पर वधु पक्ष के रविन्द्र जायसवाल ,राखी जायसवाल ,बालकृष्ण जायसवाल , वर्षा रानी , आनन्द जायसवाल ,पंकज जायसवाल ने जोरदार स्वागत किया | उधर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सुरक्षा की कमान संभाली और शिवबारात व विवाह के दौरान ट्रैफिक को व्यवस्थित किया ,इनके सहयोगी के रूप में एसआई मिठ्ठू प्रसाद ,हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सहित दो प्लाटून पीएसी के जवान जगह जगह तैनात रहे।
इनसेट - शिवरात्रि में मेला क्षेत्र रहा गुलजारदुद्धी, सोनभद्र।महाशिवरात्रि पर लौवा नदी तट पर आयोजित होने वाले मेले में समूचा मेला क्षेत्र गुलजार रहा ,मेले में रंग बिरंगे खिलौने ने बच्चों को खूब लुभाया वहीं चाट पकौड़े ,मिठाई व आइसक्रीम की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही जिन्होंने सभी चीजों का जमकर लुफ्त उठाया|