Sonbhadra news : सोन नदी पुल से कूदा युवक तलाश जारी
बिल्ली ओबरा निवासी राहुल (22 वर्ष) पुत्र स्व. शिवशंकर किसी बात से नाराज होकर अचानक पुल से सोन नदी में कूद गया।

sonbhadra
7:04 PM, August 29, 2025
घनश्याम पांडेय/विनित शर्मा (संवाददाता)
चोपन। स्थानीय सोन नदी पुल पर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिल्ली ओबरा निवासी राहुल (22 वर्ष) पुत्र स्व. शिवशंकर किसी बात से नाराज होकर अचानक पुल से सोन नदी में कूद गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई। गोताखोर नाव के सहारे लगातार नदी में खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि युवक को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं वहीं पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया है|