Sonbhadra news : शिक्षामित्र व उसके परिजन को दबंगो ने हमला कर किया लहुलुहान
गांव के ही मनबढ़,सरहंग किस्म के दबंग व्यक्ति ने धारदार हथियार गडा़से से प्रहार कर लहुलुहान करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।

sonbhadra
4:20 PM, August 10, 2025
राकेश चौबे
★ चोपन प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दे लगायी न्याय की गुहार
मारकुंडी सोनभद्र। चोपन थाना अन्तर्गत सलखन ग्राम पंचायत के बरवा टोला निवासी शिक्षामित्र रामनौमी विश्वकर्मा पुत्र स्व० त्रिवेणी, पत्नी कौशल्या देवी तथा पुत्र प्रदीप कुमार पर शनिवार की रात्रि तकरीबन 11 बजे गांव के ही मनबढ़,सरहंग किस्म के दबंग व्यक्ति ने धारदार हथियार गडा़से से प्रहार कर लहुलुहान करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। पीड़ित शिक्षामित्र रामनौमी विश्वकर्मा ने प्रभारी निरीक्षक चोपन को रविवार की सुबह एक लिखित तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल मुआयना कराते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। सौंपे गये तहरीर में पीड़ित व्यक्ति ने कहा है कि है कि 09 अगस्त 2025 समय लगभग 11बजे रात अपने घर पर खाना खाकर आराम कर रहा था उसी दरमियान पीड़ित का नाम लेकर गाली-गलौज देने लगा फिर घर परआकर अचानक धारदार हथियार गडा़से से प्राणघातक हमला कर दिया। धारदार हथियार से हमले से हाथ के हथेली के उपर नाड़ी में हथियार घुस गया तथा तीन अंगुलियाँ भी कट गई है। बीच बचाव करने पहुंचे पत्नी कौशल्या देवी तथा पुत्र प्रदीप कुमार वह भी काफी चोटें आयी है। पीड़ित तथा परिजनों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाया। पीड़ित रामनौमी विश्वकर्मा कंपोजिट विद्यालय रुदौली में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत है।



