Sonbhadra News : कुआँ में गिरने से सात साल की बच्ची की मौत,कोहराम
बभनी थाना क्षेत्र के मझौली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार की दोपहर को कुएं से पानी भरते समय 7 साल की बच्ची की मौत हो गई।
sonbhadra
11:15 PM, March 17, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । बभनी थाना क्षेत्र के मझौली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार की दोपहर को कुएं से पानी भरते समय 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान भलपहरी निवासी लक्षनधारी की बेटी सोनम के रूप में हुई है।सोनम दो दिन पहले अपने नानी के घर मझौली आई थी। दोपहर में वह कुएं से पानी भरने गई, जहां बाल्टी और रस्सी रखी हुई थी। पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। जब काफी देर तक सोनम घर नहीं लौटी, तो उसकी नानी उसे खोजने निकलीं।कुएं में झांककर देखा तो सोनम का कपड़ा दिखाई दिया। नानी के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बच्ची को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही बभनी पुलिस मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक शिवमूरत यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।