यूपी विधान सभा में कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार बोली- यूपी में नहीं हुई एक भी मौत
यूपी विधानसभा में सोमवार को कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर विपक्ष सुबह से हंगामा करता रहा। विपक्ष का आरोप था कि सरकार कफ सिरप मामले में माफियाओं को बचाने का काम कर रही है।

lucknow
8:51 PM, December 22, 2025
यूपी विधानसभा में सोमवार को कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर विपक्ष सुबह से हंगामा करता रहा। विपक्ष का आरोप था कि सरकार कफ सिरप मामले में माफियाओं को बचाने का काम कर रही है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की और नारेबाजी करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
सुबह कार्यवाही शुरू होते ही सपा विधायकों ने सदन में प्रदर्शन किया । उनका कहना था कि कोडीन आधारित कफ सिरप की तस्करी और इसके दुरुपयोग पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है।
सरकार की तरफ से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोडीन से उत्तर प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है । उन्होंने विपक्ष को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले में गंभीर है और कार्यवाही भी हो रही है।
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार को विधानसभा में कोडिन कफ सिरप मामले पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि कोडिन कफ सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई होगी, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले को कोर्ट में लड़ा और जीता है
इससे पहले विधानसभा के बाहर भी सपा विधायकों ने पोस्टर बैनर के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा विधायकों ने मांग की कि इसमें शामिल सभी को गिरफ्तार किया जाए। राज्य सरकार इसकी निष्पक्ष जांच कराये और दोषियों को जेल भेजे।



