Sonbhadra News : जुआ खेलते सात गिरफ्तार, फड़ से 10023 बरामद
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनपुरवा में सार्वजनिक स्थल पान की गोमती के बगल में रविवार की सांय मोमबत्ती जला कर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को मुखबिरी सूचना पर कोन पुलिस ने गिरफ्तार कर......

एनीमेटेड फोटो....
sonbhadra
6:52 PM, July 21, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनपुरवा में सार्वजनिक स्थल पान की गोमती के बगल में रविवार की सांय मोमबत्ती जला कर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को मुखबिरी सूचना पर कोन पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान कर दिया,कोन पुलिस ने पकड़े गए जुआरी मनोज कुमार निवासी करईल, सोनू कुमार कचनरवा, धर्मेंद्र कुमार कचनरवा, चंदन कुमार, धीरेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार, पंकज कुमार सभी निवासी किशुनपुरवा थाना कोन को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया, जहां फड से ₹7500 व जुआरियों के जमा तलाशी से 2523 रुपए बरामद किया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि "जुआ खेलने की शिकायत बहुत दिनों से मिल रही थी। आज मुखबिरी की सुचना पर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है, मौके पर फड से 7500रु0 व जुआरियों के पास से 2523 रु0 व मोमबत्ती बरामद किया गया है, सभी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।"
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में राजेश कुमार यादव, हे0का0 अभिषेक यादव, चतुर्भान राम, फिरोज खान, सामू सिंह यादव शामिल रहे।