Sonbhadra news : दुकान के बेसमेंट की सीढ़ी पर वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में फ़ैली सनसनी
मधुपुर बाजार के बाईपास स्थित एक दुकान के बेसमेंट की सीढ़ी पर वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, घटना दीपावली की देर रात की बताई जा रही है,

sonbhadra
6:05 PM, October 21, 2025
जायनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर। सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के मधुपुर बाजार के बाईपास स्थित एक दुकान के बेसमेंट की सीढ़ी पर वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, घटना दीपावली की देर रात की बताई जा रही है, दीपावली की सुबह जब क्षेत्र लोगों की नजर पड़ी तो पी आर वी और सुकृत पुलिस चौकी पर सूचना दी,सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रविकांत मिश्र और उनकी टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, मृत व्यक्ति फेरी का काम करता था और करीब एक साल से हर रात में मधुपुर में स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास सोता था और हर सुबह उठकर फेरी के लिए क्षेत्र में निकल जाता था, रात में घटना स्थल पर ही उपर बने बरजे पर बिस्तर लगाकर सोया हुआ था और देर रात ऊपर से गिरने से सिर सीढ़ी से सीधा टकराने के कारण रक्तस्राव हुआ था और मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई लेकिन देर रात होने और बाजार बंद होने से किसी को घटना का पता नहीं चल सका, वहीं पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति राजकुमार कसेरा पुत्र स्व नंदलाल कसेरा उम्र लगभग 65 वर्ष पता चौक बाजार अहरौरा मिर्जापुर के रूप में पहचान किया गया, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गयी है।



