Sonbhadra news : बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत
पुनर्वास कॉलोनी गेट के पास नगवा निवासी एक व्यक्ति बालस्वरुप पुत्र स्व मित्रराज खरवार उम्र लगभग 80 की देर रात बाईक से धक्का लगने के कारण मौत हो गयी|

sonbhadra
1:30 AM, October 22, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार । चौकी क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी गेट के पास नगवा निवासी एक व्यक्ति बालस्वरुप पुत्र स्व मित्रराज खरवार उम्र लगभग 80 की देर रात बाइक से धक्का लगने के कारण मौत हो गयी। अमवार चौकी इंचार्ज हरिकेश अजाद ने बताया कि घायल को निजी वाहन से दुद्धी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे मौत हो गयी।