Sonbhadra news : संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता युवक का शव नहर में मिलने से फैली सनसनी
पटवध अमिला धाम रोड धैकार बस्ती के आगे सोनपम्प मुख्य नहर पुलिया के समीप आज दोपहर 02:00 बजे के लगभग नवयुवक का शव मिलने से फैली सनसनी।

फोटो : नहर में मिले मृतक को देखते लोगों की भीड़
sonbhadra
4:02 PM, August 31, 2025
नीरज सिंह/राकेश चौबे (संवाददाता)
सलखन सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पटवध अमिला धाम रोड धैकार बस्ती के आगे सोनपम्प मुख्य नहर पुलिया के समीप आज दोपहर 02:00 बजे के लगभग नवयुवक का शव मिलने से फैली सनसनी।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुड्डू 25 वर्ष पुत्र संतलाल धैकार निवासी पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र जो शनिवार से ही घर से लापता था। जिसकी तलाश परिजनों ने नात रिस्तेदार, पास पड़ोस इत्यादि जगहों पर खोजते रहे लेकिन कही भी पता नहीं चला। इसी क्रम में रविवार को घर से महज कुछ दूरी पर सोनपम्प मुख्य नहर पुलिया के निचे नवयुवक का शव परिजनों द्वारा देखे जाने पर परिजन के घर में कोहराम मच गया। जिसकी जानकारी चोपन पुलिस को मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।