Sonbhadra news : लौवा बरिया के जंगल में एक महिला एक पुरुष का शव मिलने से फैली सनसनी
पहाड़ी ग्रामीण अंचल मकरीबारी लौवा बरिया के जंगल में शनिवार की सुबह दो शव महिला 60 वर्षीय व पुरुष 65 वर्षीय का मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।

फ़ोटो : मृतक अज्ञात महिला पुरूष
sonbhadra
3:11 PM, March 22, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । रावर्ट्सगंज कोतवाली के चिरुई पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ग्रामीण अंचल मकरीबारी लौवा बरिया के जंगल में शनिवार की सुबह दो शव महिला 60 वर्षीय व पुरुष 65 वर्षीय का मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची चिरुई चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई थी।
प्राप्त समाचार के अनुसार चिरुई पुलिस चौकी के अन्तर्गत मकरीबारी ग्राम सभा के लौवा बरिया के जंगल में शनिवार सुबह 7 बजे के लगभग पशु चरवाहों द्वारा ज़ंगल पहाड़ियों के खाई में एक पुरुष व रास्ते के समीप महिला का शव देखे जाने पर चरवाहों एंव राहगीरों द्वारा इसकी जानकारी प्रधान समेत ग्रामीण और चिरुई चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव को जानकारी होने पर चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव खाई से निकलवा कर आस-पास के ग्रामीणों द्वारा शिनाख्त में जुट गई थी जो समाचार लिखे जाने तक दोनो शवों की शिनाख्त नहीं हुई थी। पुलिस अपनी छानबीन के साथ अगली कार्वाही में जुट गई थी।