Sonbhadra News : छुट्टी में विद्यालय खोलने की शिकायत पर प्रबंधक ने शिकायतकर्ता के पिता पर किया हमला, मुकदमा दर्ज
स्थानीय थाना क्षेत्र के कचनारवा गांव में स्थित आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद शीतलहर और कड़ाके की ठंड में विद्यालय संचालित किए....

sonbhadra
9:24 PM, January 7, 2026
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन । स्थानीय थाना क्षेत्र के कचनारवा गांव में स्थित आदर्श पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद शीतलहर और कड़ाके की ठंड में विद्यालय संचालित किए जाने की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया।
शिकायतकर्ता ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी (बीए प्रथम वर्ष के छात्र) ने विद्यालय खुला होने का वीडियो बनाकर सवाल उठाया था। आरोप है कि इसी बात से नाराज विद्यालय प्रबंधक धनंजय तिवारी ने उनके पिता रामपियुष त्रिपाठी पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया गया कि कचनारवा बाजार में कहासुनी के बाद प्रबंधक ने गाली-गलौज करते हुए डंडों से हमला कर सिर फोड़ दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। पीड़ित की सूचना पर कोन थाना पुलिस ने उन्हें प्राथमिक उपचार व मेडिकल के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि "विधायक खेल महाकुंभ की तैयारी के लिए प्रबंधक/प्रधानाचार्य ने विद्यालय खोलकर प्रतिभागी बच्चों की तैयारी कराई जा रही थी, जिसकी वीडियो पीड़ित के लड़के ने बनाकर वायरल कर दिया था, जिसको लेकर विवाद हुआ था। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।"



