Sonbhadra news : नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ जननायक
शुक्ला का निधन आज शाम 6:00 बजे उनके पैतृक आवास पटवध में ही हुआ जिसकी खबर सुनते हैं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

फोटो : फाइल फोटो बुद्धि नाथ शुक्ला
sonbhadra
9:06 PM, October 7, 2025
नीरज सिंह (संवाददाता)
सलखन सोनभद्र । चोपन विकासखंड के पटवध गांव के निवासी बुद्धि नाथ शुक्ला का आकस्मिक निधन से क्षेत्र में मातम सा फैल गया है लंबी बीमारी के बाद शुक्ला का निधन आज शाम 6:00 बजे उनके पैतृक आवास पटवध में ही हुआ जिसकी खबर सुनते हैं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई गांव के लोग और वरिष्ठ जन शाम को ही उनके आवास पर पहुंचने लगे बुद्धिनाथ शुक्ला ने अपना जीवन काल में सामाजिक के साथ-साथ राजनीतिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा लिया तथा कांग्रेस का ही दमन पकड़े रखा उनके आकस्मिक निधन से सभी लोग शोकाकुल रहे। शुक्ला जी अपने राजनीतिक काल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के साथ सोन पंप केे उद्घाटन में भी शामिल रहे। शुक्ला जी लखनऊ और दिल्ली में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संपर्क में रहते हुए राजनीतिक जीवन एक अच्छे जननायक के रूप में व्यतीत किए।