Sonbhadra News : वरिष्ठ अधिवक्ता ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायलों को अपनी कार से पहुंचाया अस्पताल
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डुमरडिहा गाँव में एक चार वाहन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पिलड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए। वाहन पिलड़ से टकराते ही चीख -पुकार मच गई।

sonbhadra
7:28 PM, December 5, 2025
रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी (सोनभद्र) । शुक्रवार को दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डुमरडिहा गाँव में एक चार वाहन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पिलड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए। वाहन पिलड़ से टकराते ही चीख -पुकार मच गई। उसी दौरान दुद्धी सिविल कोर्ट आ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल अपनी निजी कार रोककर चारो घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
घायलों को अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर शाह आलम ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू कर दी। घायलों में बिरजु पुत्र शिवधर, उम्र 42 वर्ष,राजेन्द्र पुत्र सुखई, उम्र 62 वर्ष,रामबाबु पुत्र रामनरेश, उम्र 28 वर्ष,रामनरेश पुत्र राम कुमार, उम्र 60 वर्ष सभी निवासी पिण्डारी शामिल हैं। स्थानीय निवासी एवं छात्र नेता अजय यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिवक्ता की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय से इलाज मिल जाती हैं तो कई इसे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति हैं जिनकी जान बच गई हैं।
बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव दुद्धी सिविल एवं तहसील कोर्ट में नियमित विधि व्यवसाय करने म्योरपुर से अपने निजी साधन द्वारा प्रतिदिन आते व जाते हैं।



