Sonbhadra News : सवालों के घेरे में जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, मरीज की जेब से पैसे निकाल चम्पत हुआ चोर
जिला अस्पताल में अपने दर्द और बीमारियों का इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों की जेब चोर तला श रहे हैं। पुलिस चौकी, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद अस्पताल में आए दिन....

सीएमएस बी0 सागर व पीड़ित रामकिशुन......
sonbhadra
2:19 PM, May 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिला अस्पताल में अपने दर्द और बीमारियों का इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों की जेब चोर तला श रहे हैं। पुलिस चौकी, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद अस्पताल में आए दिन मरीजों की जेब काटी जा रही है। कुछ मरीज शिकायत करते हैं तो ज्यादातर बिना शिकायत के ही लौट जाते हैं। ताज़ा मामला आज सुबह का है ज़ब अपने सीने का एक्स-रे कराने आये बभनी निवासी एक मरीज के जेब से उचक्के ने पांच हजार रूपये उड़ा दिया और वहाँ से फरार हो गया।
खेत गिरवी रखकर इलाज कराने आया था मरीज -
बभनी निवासी पीड़ित रामकिशुन ने बताया कि "वह अपनी पत्नी और भांजी के साथ अपने सीने का इलाज कराने जिला अस्पताल आया था और एक्सरे कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। तभी काफी समय से उसपर निगाह रखे एक चोर ने उसके पैंट की पिछली जेब में रखे पांच हजार रूपये झटके से निकाल कर भागने लगा। ज़ब उसकी पत्नी ने चोर को रोकने चाहा तो उसने उसकी पत्नी को धक्का देकर तेजी से वहाँ से भाग गया और वह मदद के लिए गुहार लगाता रह गया लेकिन न किसी अन्य ने और ना ही सुरक्षाकर्मियों ने उसकी मदद की। उसने बताया कि उसने अपना खेत गिरवी रखकर ये पैसा लेकर अपना इलाज कराने आया था। अब उसके पास वापस जाने के लिए भी किराया नहीं बचा है।"
भगवान भरोसे जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यस्था -
जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है। कहने को जिला अस्पताल में सेवानिवृत्त सैनिकों और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं बावजूद इसके चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोर दिनदहाड़े मरीजों और तीमारदारों के जेब पर हाँथ साफ कर दे रहे हैं। यहीं नहीं इलाज कराने आये रोगी भी कब चले जाते हैं और कब आते हें इसका भी कोई ठिकाना नहीं रहता है। कभी-कभी तो अज्ञात रोगी इलाज के क्रम में ही बिना सूचना के ही चले जाते हैं। इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। अस्पताल में सुरक्षा के लिए लगाए गए 8 सेवानिवृत्त सैनिक और 8 होमगार्ड तैनात है साथ ही एक पुलिस चौकी भी अस्पताल परिसर में स्थित है।
पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं होने से हर स्थान पर नहीं लगाया जा सकता -
सीएमएस डॉ0 बी0 सागर ने बताया कि "एक व्यक्ति उसके पैसे गायब होने की सुचना लेकर आया था जिसपर उन्होंने उसे लोढ़ी चौकी में भेजा है और चौकी प्रभारी को व्यक्ति की मदद के लिए भी बोला है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर लगाया गया है, संख्या कम होने के कारण उन्हें हर स्थान पर लगा पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।"