Sonbhadra News : भुगतान प्रणाली के विरोध में सचिव आज जमा करेंगे डोंगल
हड़ताल पर रोक के बीच जिले के सभी 10 ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी सोमवार को अपने-अपने भुगतान करने वाले डोंगल एडीओ (पंचायत) को सौंप देंगे। भुगतान बंद होने से विकास योजनाओं की....

संयुक्त संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे....
sonbhadra
7:00 AM, December 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । हड़ताल पर रोक के बीच जिले के सभी 10 ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी सोमवार को अपने-अपने भुगतान करने वाले डोंगल एडीओ (पंचायत) को सौंप देंगे। भुगतान बंद होने से विकास योजनाओं की गति प्रभावित हो सकती है। ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली सहित मूल विभागीय दायित्व के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों कराने के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी पहली दिसम्बर से शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं। प्रांतीय कार्यकारिणी की 14 दिसंबर को हुई जूम मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत में लागू ई-ग्राम स्वराज के जटिल गेटवे सिस्टम की भुगतान प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन होगा। सभी सचिव अपना डोंगल अपने विकासखंड पर एडीओ पंचायत को सौंप देंगे।
संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे का कहना है कि "जब तक शासन कोई सकारात्मक फैसला नहीं लेता है, तब तक उक्त आंदोलन विधिवत चलेगा। सभी सचिव जनहित के कार्यों का निर्वाहन पूर्व के भांति करते रहेंगे मगर भुगतान संबंधी कोई भी कार्य नहीं करेंगे।"



