Sonbhadra News : लंबित भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आशाओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
जनपद के वैनी सीएचसी व चतरा पीएचसी पर सोमवार को आशा यूनियन के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं ने कई महीनों से लंबित भुगतान का निपटारा, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का सदस्य बनाया जाना और 10 लाख रुपये का.....

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करती आशाएं.....
sonbhadra
5:54 PM, December 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद के वैनी सीएचसी व चतरा पीएचसी पर सोमवार को आशा यूनियन के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं ने कई महीनों से लंबित भुगतान का निपटारा, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का सदस्य बनाया जाना और 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा सहित अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पल्स पोलियो महाभियान का कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।
आशा यूनियन की जिलाध्यक्ष तारा देवी ने बताया कि "5-6 गांवों में सेवाएं देने वाली आशा कार्यकर्ताओं को वर्तमान में केवल 2,000 रुपये मिलते हैं, जो उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य लड़ाई सरकार से है।"
एक अन्य पदाधिकारी ने बताया कि "उन्हें टुकड़ों में मिलने वाला अनियमित भुगतान स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने मांग की कि आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और उन्हें एक निश्चित व नियमित मानदेय दिया जाए। उनका आरोप है कि कई बार उन्हें दो से चार महीने तक भुगतान नहीं मिलता और वे चाहती हैं कि सभी लंबित भुगतान एक साथ किए जाएं।"



