Sonbhadra News :एसडीएम ने किया कनहर बांध का निरीक्षण,बोले - डूब क्षेत्र खाली कर उच्चे स्थानों पर लें शरण,जल्द मिलेगा पुनर्वास पैकेज
अमवार कनहर बांध का गुरुवार को एसडीएम निखिल यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बांध की बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने एवं बरतने वाली सावधानियों के बारे में सिंचाई विभाग एवं कार्य दायी सं

sonbhadra
8:37 PM, July 17, 2025
रमेश/राजा (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। अमवार कनहर बांध का गुरुवार को एसडीएम निखिल यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बांध की बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने एवं बरतने वाली सावधानियों के बारे में सिंचाई विभाग एवं कार्य दायी संस्था के अधिकारियों से चर्चा की। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कनहर बांध की जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं, जलस्तर बढ़ने पर तत्काल फाटक खोल दिए जाते हैं।इसके बाद एसडीएम ने भिसूर गाँव में डूबने के कगार पर पहुंचे कई घरों को तत्काल घर खाली करके उच्चे स्थानों पर शरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जल्द विस्थापन पैकेज दिया जायेगा। जिनका घर कनहर के पानी के नजदीक हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर विस्थापन पैकेज देने कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि डूब क्षेत्र खाली करने के निर्देश दिए गए है तथा सिंचाई विभाग, कार्यदायी संस्था एवं लेखपालों की टीम बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाएँ हुए है। बचाव एवं सावधानी को लेकर एलर्ट रहने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है।इस दौरान सिंचाई विभाग के जेई नंदलाल, कार्यदायी संस्था के एजीएम संजीव कुमार, सत्यनारायण राजू सहित अन्य मौजूद रहें।
इनसेट- कनहर बांध जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारीदुद्धी, सोनभद्र। छतीसगढ़ में रुक-रुक कर हो रहें बरसात से कनहर बांध के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है।बुधवार को जल स्तर बढ़ने से भिसूर गाँव के कई परिवारों का घर बाढ़ की पानी से घिरने के करीब पहुंचते ही 8 फाटक खोलें गए तब जाकर बांध का जलस्तर नियंत्रित हुआ और विस्थापित का घर डूबने बच सका, लेकिन जिस तरह बांध की पानी का उतार-चढ़ाव जारी है उससे भिसूर गाँव के विस्थापितों का खतरा टलता हुआ नही दिख रहा है।
इनसेट- बिना पुनर्वास पैकेज के घर छोड़ने को तैयार नही विस्थापित
दुद्धी, सोनभद्र।कनहर डूब गाँव भिसूर के विस्थापित बिना पैकेज के घर छोड़ने को तैयार नही है, जबकि तहसील प्रशासन लगातार विस्थापितों को समझा-बुझाकर घर खाली कराने की कोशिश में जुटे हुए है लेकिन विस्थापित अपनी जिद पड़े अड़े है कि जब तक पैकेज नही दिया जाता तब घर खाली नही करेंगे। हालांकि गुरुवार को एसडीएम निखिल यादव मौके पर पहुंच दो-तीन विस्थापितों को समझाने कि कोशिश की और कहा कि दो से तीन दिन में विस्थापन पैकेज मिल जायेगा।