Sonbhadra news : चीखना दुकान से दो दाना चना खाना युवक को पड़ा महंगा,तीन अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला
शराब दुकान के बगल में चीखना की दुकान से दो दाना चना उठा कर खाना युवक को पड़ा महंगा, तीन अज्ञात लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला किया।

sonbhadra
6:07 AM, November 7, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) डाला पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित खन्ना कैंप बारी पहला मोड़ के पास संचालित शराब दुकान के बगल में चीखना की दुकान से दो दाना चना उठा कर खाना युवक को पड़ा महंगा, तीन अज्ञात लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला किया।
पीड़ित घायल युवक कमलेश कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी रेक्सहवा डाला ने पुलिस को दिए गए तहरीर के माध्यम अवगत कराया कि मैं गुरुवार को शाम करीब 6:30 बजे से 7:00 बजे के मध्य में चोपन से किसी कार्य घर आया और डाला बारी पहला मोड़ के पास संचालित अंग्रेजी व बीयर की कम्पोजिट दुकान पर चला गया और एक बीयर खरीदा वहीं पास में ही चना बादाम की चीखना की दुकान से दो चना उठाकर खाते ही दुकानदार द्वारा गाली गलौज दिया जाने लगा। वाद विवाद बढ़ने लगा मैं वहां से जाने लगा कि इसी दौरान दो –तीन की संख्या में अज्ञात युवक लाठी डंडा आदि अन्य हथियारों के साथ पहुंचे और पिछे से हमारे सिर पर हमला कर दिए और वहीं हमलावरों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए ।
जिसमें कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके उपरांत घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल डाला स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सक द्वारा सिर में लगभग 27 टाका लगाया गया। वहीं उपचार के बाद घायल युवक द्वारा तहरीर के माध्यम से डाला पुलिस चौकी को अवगत कराया गया।



