Shahjahanpur news :खुले में अपशिष्ट पदार्थों को डालने के साथ ही एक बार फिर गन्ना फैक्ट्री का श्रीगणेश
सड़क किनारे खुले मैदान में डलवा रहा है जिससे राहगीरों को दुर्गन्ध,डस्ट से होने वाली बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है

sonbhadra
7:01 PM, November 7, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। खुटार–पुवायां रोड पर खुटार क्षेत्र में स्थित एक गन्ना मिल कई वर्षों से खुले मैदान में मिल से निकलने वाले अपशिष्ट (राखी,मई, अन्य) सड़क किनारे खुले मैदान में डलवा रहा है जिससे राहगीरों को दुर्गन्ध,डस्ट से होने वाली बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है अप्रैल माह में जब तेज हवाएं चलती हैं तो राखी उड़कर राहगीरों की आंखों में गिरती है और जब बारिश होती है खुले में पड़ी मई की सड़न की बदबू लोगों को परेशान करती है और मई बिकने के बाद कई एकड़ का खाली पड़ा मैदान वारिस के जल से भर जाता है जिसमें कई बीमारियों के जनक मच्छर प्रचुर मात्रा में पैदा हो जाते हैं। इन समस्याओं की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को कई वर्षो से क्षेत्र वासियों द्वारा दी जा रही है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खुले में अपशिष्ट डालने से फैक्ट्री प्रबंधन को रोका नहीं जा रहा है। एक बार फिर जस की तस स्थिति में फैक्ट्री प्रबंधन ने फैक्ट्री चलाने के लिए श्रीगणेश कर दिया है।



