Sonbhadra News:हीट वेब व गर्मी के कारण स्कूलों का समय बदला,आदेश जारी
सोनभद्र के कक्षा 1 से 8 तक संचालित परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड के विद्यालयों का संचालन दिनांक 21-04-2025 से प्रातः 07:30 बजे से 12:00 बजे तक किया जायेगा ।जिला बेसिक

sonbhadra
4:55 PM, April 19, 2025
शांतनु कुमार
सोनभद्र। शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या - शि० नि० (बेसिक) / नियोजन /1614-1708/2025-26 दिनांक 11 अप्रैल 2025 द्वारा हीट-वेव व गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के समयावधि में परिवर्तन किये जाने हेतु प्राप्त निर्देश व जिलाधिकारी महोदय के टीप आदेश
दिनांक 17-04-2025 के कम में जनपद सोनभद्र के कक्षा 1 से 8 तक संचालित परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त समस्त बोर्ड के विद्यालयों का संचालन दिनांक 21-04-2025 से प्रातः 07:30 बजे से 12:00 बजे तक किया जायेगा ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुलदेव पाण्डेय ने बताया कि जिले के सभी बेसिक स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया हैं
साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा हीट - वेब से बचाव हेतु बेसिक शिक्षा विभाग हेतु निर्गत एडवाइजरी निम्नवत् हैं :-
• समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था ।
• गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक
क्रियाकलापों को न किया जाये।
अतः उक्तवत् प्रदत्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सम्बन्धित द्वारा कड़ाई से सुनिश्चित किया जाय । तथा सम्बन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क स्थापित कर विद्यालयों में पर्याप्त ओ०आर०एस० की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय ।