Sonbhadra news : नौटोलिया में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित स्कूल को किया सील
घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए स्कूल गेट ताला लगाते हुए स्कूल को सील कर दिया गया स्कूल संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है

sonbhadra
8:53 PM, September 19, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के टोला नौटोलिया में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित ब्रह्मदेव आइडियल पब्लिक स्कूल पर शुक्रवार को लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे आकाशीय बिजली गिर गई उस वक्त स्कूल में सभी कक्षा संचालित था ।
जिसमें आकाशी बिजली के चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई और दो छात्राएं और तीन छात्र घायल हुए जहां कुछ 7 स्कूली बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसने दीपक उम्र लगभग 13 वर्ष पुत्र स्व0 शिवशंकर निवासी सोनाथडण्डी कक्षा 9 का छात्र था, अरविन्द उम्र लगभग 8 वर्ष पुत्र स्व0 भगवान दास निवासी तेलगुडवा कक्षा 3 का छात्र रहा जहां दोनों मौत हो गई वहीं रेखा पुत्री पंचम गुप्ता निवासी तेलगुडवा कक्षा 9 की छात्रा का स्थित नाजुक देखते हुए चोपन अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं अंश पासवान पुत्र शम्भू पासवान निवासी तेलगुडवा ,पायल कुमारी पुत्री राम सिंह निवासी परास पानी,ओमप्रकाश कुमार पुत्र रामजनम निवासी परासपानी,सोनमती कुमारी पुत्री शिव लाल तेलगुडवा,भी आकाशीय बिजली गिरने के चपेट में आने से घायल हो गई थी जो ईलाज के बाद घर चली गई ।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ओबरा सीटी सीओ , चोपन थानाध्यक्ष, के साथ चौकी प्रभारी डाला आशीष पटेल द्वारा घटना की जानकारी हेतु सबसे पहले चोपन अस्पताल पहुंचकर जांच किया गया और वापस घटना स्थल स्कूल में पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसके उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है । वहीं मृतक दीपक कुमार की माता पार्वती ने बताया कि हमारा एक बेटा दीपक और राधिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, संतरा कुमारी तीन बेटियां हैं जिससे से दो बेटी जुड़वानी प्राथमिक विद्यालय पढ़ रही है जो प्रथामिक विघालय जुड़वानी से कक्षा आठ पास करके कक्षा 9 में ब्रह्मदेव आईडीएल पब्लिक स्कूल नाम लिखवाया गया था और यह घटना घट गई ।
घटना के बाद तहसीलदार नरेंद्र राम , नायब तहसीलदार रजनीश यादव , कानूनगो जटाशंकर मौर्या , लेखपाल ओमप्रकाश , शिक्षा विभाग से एबीएसए चोपन लोकेश मिश्रा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए स्कूल गेट ताला लगाते हुए स्कूल को सील कर दिया गया स्कूल संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है ।