Sonbhadra news : रेणुकूट में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
शिवा पार्क के पास शुक्रवार की शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

sonbhadra
8:48 PM, September 19, 2025
मनोज वर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवा पार्क के पास शुक्रवार की शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हिंडाल्को अस्पताल में रखवाया। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे पिपरी नगर पंचायत के वार्ड पांच का रहने वाला सलमान पुत्र मोहम्मद राज उम्र 25 वर्ष बाइक से रेणुकूट से मुर्धवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसके बगल से एक ट्रक गुजर रहा था। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और युवक सीधे ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मृतक को हिंडाल्को अस्पताल भेजवाया। साथ ही दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर यातायात बहाल कराया। रेणुकूट चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।