Sonbhadra News : ओबरा में विद्यालय के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओबरा सोनभद्र का परीक्षाफल परिणाम शानदार रहा।

सम्मानित मेधावी छात्र
sonbhadra
2:38 PM, April 26, 2025
राकेश अग्रहरि
ओबर (सोनभद्र) । विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओबरा सोनभद्र का परीक्षाफल परिणाम शानदार रहा।हाईस्कूल में जिले की गौरव कु० साक्षी सिंह ने यूपी बोर्ड में 547/600 अंक अर्जित कर जिले में 7वां स्थान प्राप्त की। एकलव्य ने 534/600 , प्रखर शुक्ला ने 515/600 , सत्यम पाण्डेय ने 494/600, श्रेया यादव ने 486 अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रधानाचार्य बंशधारी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।कार्यक्रम में ओबरा नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती चांदनी, जिला सह-सघंचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमोद कुमार त्रिपाठी , उपाध्यक्ष विद्या भारती बृजेश पांडेय, राजेश यादव, कोषाध्यक्ष विद्या भारती बी.डी. विश्वकर्मा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य वंशधारी ने इस कार्यक्रम में पधारे हुए अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य संतोष कुमार ने किया।साथ मे अध्यक्ष पति श्रवण पासवान,ओमप्रकाश चतुर्वेदी,बहादुर विश्वकर्मा, मनोज यादव एवं प्रेम चंद ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।