Sonbhadra News : पुलिस व खनन विभाग के लिए अशुभ रहा शनिवार, पहले लोढ़ी की फिर सुकृत की घटना ने बढ़ाई टेंशन
रावर्ट्सगंज के सुकृत इलाके के खनन क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक खदान में ब्लास्टिंग से एक पेटी कांट्रेक्टर अनूप केसरी व डब्लू गंभीर रूप से घायल हो गए।

sonbhadra
9:18 PM, September 13, 2025
मुमताज खान/जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
सुकृत (सोनभद्र) । कोतवाली रावर्ट्सगंज के सुकृत इलाके के खनन क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक खदान में ब्लास्टिंग से एक पेटी कांट्रेक्टर अनूप केसरी पुत्र मोहन केसरी निवासी सुकृत चट्टी व डब्लू पुत्र सोबरन निवासी ग्राम सेमरिहवा, सुकृत गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद घायलों को उपचार के लिये कहाँ ले गए इसकी जानकारी नहीं हो सकी लेकिन चर्चा है कि दोनों घायल गंभीर हैं । इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है । लेकिन सुकृत खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग को लेकर लापरवाही की चर्चा है । खनन से जुड़े कुछ लोगों का मानना है कि आज सब सुबह से मौसम खराब है और दोपहर बारिश भी हुई तो ब्लास्टिंग कैसे किया गया । क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से खराब मौसम में ब्लास्टिंग की परमिशन व विस्फोटक नहीं मिलता है । ऐसे में बड़ा सवाल तो यही है कि आखिर सुरक्षा मानकों को क्यों ध्यान नहीं दिया गया और फिर यह किसकी जिम्मेदारी है ।
शनिवार का दिन खनन व पुलिस विभाग के लिए अशुभ ही रहा । जहां सुकृत में पत्थर खनन में ब्लास्टिंग की घटना घट गई वहीं बीती रात लोढ़ी खनन बैरियर के पास परिवहन माफियाओं की ट्रक ने खनन सर्वेयर के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया । जिसमें कुछ पुलिस वालों का वीडियो वायरल हो रहा है कि वे उन्हें रोकने के लिए पत्थरबाजी कर रहे हैं । पुलिस की इस कृत्य से विभाग की खूब किरकिरी हुई है और माफियाओं के सामने पुलिस बिल्कुल लाचार नजर आयी ।
कुल मिलाकर लोढ़ी की घटना को लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही का आदेश हो गया है । अब देखना है कि सुकृत की घटना को लेकर गाज किस पर गिरती है ।