Pilibhit news : बीसलपुर में शुरू होने वाले मेले से खुशी की लहर, झूला झूलते दिखे बच्चे
रामलीला ग्राउंड में मेला शुरू होने को है बच्चों के मनोरंजन के साधन का आना शुरू हो गया झूले आ गए हैं

pilibhit
8:13 PM, September 13, 2025
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर । कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर के रामलीला ग्राउंड में मेला शुरू होने को है बच्चों के मनोरंजन के साधन का आना शुरू हो गया झूले आ गए हैं।
लोग अपनी दुकानों की तैयारी में लगे हैं इसी दौरान बच्चे झूला कूदने वाले झूले का लुफ्त उठाकर मनोरंजन करते देखे हैं आपको बताते चले कि मेला सितंबर में शुरू होने को है और मेले की सभी व्यवस्थाएं जोर-जोर से चल रही हैं और बच्चे कूदने वाले झूला का लुफ्त उठाते दिख रहे हैं बच्चों में खुशी का माहौल खुशी की लहर ।