Sonbhadra News : सतचंडी महायज्ञ का सामूहिक विवाह के साथ हुआ भब्य समापन
नौ दिन तक चलने वाले खेल मैदान वैनी में सतचंडी महायज्ञ रामकथा का आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 72 कन्याओं के विवाह एवं भब्य भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ ।

sonbhadra
4:14 PM, March 12, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । नौ दिन तक चलने वाले खेल मैदान वैनी में सतचंडी महायज्ञ रामकथा का आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 72 कन्याओं के विवाह एवं भब्य भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ, शतचंडी महायज्ञ में प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ लगातार 9 दिन तक प्रशिद्ध कथावाचक दिलीप कृष्णा भारद्वाज जी द्वारा कथा एवं सायं काल झांकी एवं रात्रि में रासलीला का आनंद श्रद्धालुओं ने लिया वहीं इस महायज्ञ में बुधवार को 72 जोड़ो की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कराया गया जिसमें एक मुस्लिम जोड़ी का भी मौजूद थीं विवाह में मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख नगवा आलोक सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल द्वारा कन्यादान कर वर वधू को आशीर्वाद दिया गया, वहीं एक जोड़े कन्या पक्ष से भाई न होने से कमेटी के कोषाध्यक्ष मुरारी पटेल ने लावा परछाईं किया क्षेत्र में हो रहे सामूहिक विवाह से लोगों में भारी उत्साह रहा जिसमें वर वधू पक्ष के लोगों के अलावा हजारों लोग विवाह के साक्षी बने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी रामाशंकर यादव ने बताया कि सभी वर वधु के जोड़े को शासन द्वारा ₹35000रू उनके खाते में जाएगा एवं ₹10000रु का उपहार जिसमें कुकर, पंखा, ट्राली बैग और कुछ गहनें भी दिया गया,। वही विवाह के बाद भंडारे में हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वजीत सिंह, महेन्द्र सिंह,कृष्णराम दुबे, राजेश चौरसिया धीरेंद्र पटेल,परमानंद पटेल, देवी सिंह के साथ समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव रायपुर थाना प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौजूद रहे