Sonbhadra news : सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे -- थाना प्रभारी
देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री, महान स्वतंत्रता सेनानी, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

sonbhadra
4:29 PM, October 31, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपुर । डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री, महान स्वतंत्रता सेनानी, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रार्थना सभागार में सरदार पटेल की तस्वीर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजपुर थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षकों,शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। तदोपरांत एनटीपीसी परिसर के आईटी चौराहा से विद्यालय तक के लिए हरी झंडी दिखाकर थाना प्रभारी ने "रन फॉर यूनिटी" की शुरुआत कराई। थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने स्वयं भी दौड़ में शामिल होकर सभी का उत्साह वर्धन किया। महिला दीवान उमावती के साथ उनका तीन वर्षीय पुत्र आरुष सिंह ने भी बड़े उत्साह से इस दौड़ में शामिल हुआ। उसके बाद विद्यालय के प्रार्थना सभागार में विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। आशीष , अदालत, अर्पित, शिवकुमार, काजल, त्रिप्ती, तन्वी, रंजू, अल्फिया के साथ आरुष सिंह को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्र भारत के महान एवं दूरदर्शी राजनेता तथा कुशल प्रशासक थे। उन्हें सरदार के साथ-साथ लौह पुरुष एवं भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके अखंड भारत का निर्माण किया। प्राचार्य राजकुमार ने कहा कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होती है और सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के सूत्रधार थे। इस अवसर पर सरदार साहब के जीवन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया। इसमें कक्षा नौवीं से ज़रीन, कृतिका गौतम, आराध्या, सना, आंचल, मोहित, संजय, नुमान, गौरव, रोहित और अरशद रजा ने भाग लिया। इस नाटक का निर्देशन हिंदी शिक्षक अवधेश कुमार ने किया था। संगीत शिक्षिका आकृति पांडे एवं बबिता कन्नौजिया के निर्देशन में देशभक्ति से ओतप्रोत एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें कक्षा आठवीं की छात्रा आंख्या, जीवन ज्योति, अंकिता, महिमा, श्वेता , आकांक्षा, कशफ , कशिश, आदि ने भाग लिया। ऋषि कुमार शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाया। अंश कुमार सिंह एवं शैलजा यादव ने सरदार साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। संगीत शिक्षिका आकृति पांडे एवं हिन्दी शिक्षिका समता सिंह ने 'छोड़ो कल की बातें' एवं 'खादी वाला तिरंगा' गीत गाकर सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। खेल शिक्षक मनोज पांडे के नेतृत्व में 'एक भारत -श्रेष्ठ भारत', भारत माता की - जय, 'वंदे- मातरम' एवं सरदार पटेल- अमर रहें के जयघोष से पूरा प्रांगण गूंजायमान हो उठा। आज के कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षिका रंजना सिंह एवं शगुफ्ता शबनम के निर्देशन में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र आशीष पांडे एवं शॉर्य प्रताप सिंह ने किया।वरिष्ठ शिक्षक डॉ आर के झा, विजय तिवारी, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, मनीष विश्वकर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, सौरभ कुमार
आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।



