Sonbhadra news : एकता मार्च के साथ मनाई गई लौह पुरुष पटेल की 150वीं जयंती
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को म्योरपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उत्साह और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया

sonbhadra
9:35 PM, October 31, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को म्योरपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उत्साह और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग, ब्लॉक कर्मियों, स्कूली विद्यार्थियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नागरिकों ने एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भव्य ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह ब्लॉक मुख्यालय परिसर से हुआ। मुख्य अतिथि एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीतसिंह खरवार और म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया। हरी झंडी दिखाते हुए दोनोंजनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण और देश की एकता में उनके योगदान को याद किया तथा उपस्थित लोगों से सामाजिक समरसता बनाए रखने का आह्वान किया।यूनिटी मार्च में पुलिस के जवान, ब्लॉक कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षक, समाजसेवी एवं आम नागरिक शामिल रहे। सैकड़ों की संख्या में निकले प्रतिभागियों ने राष्ट्रभक्ति गीतों और नारों के साथ एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। यह मार्च ब्लॉक मुख्यालय से निकलकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ खेल मैदान में समाप्त हुआ, जहाँ लोगों ने एक-दूसरे को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और पूरे कार्यक्रम में अनुशासन एवं उत्साह देखा गया। छात्रों ने देशभक्ति के नारों के साथ सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए उनके विचारों का अनुसरण करना समय की मांग है।
इस दौरान बीडीओ दिनेश कुमार मिश्रा, एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह,थाना प्रभारी कमल नयन दूबे, एडीओ कापरेटिव संतेश राय, होरी लाल पासवान,दीपक अग्रहरी, शेषनाथ तिवारी, सुधीर कुमार आशू अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।इसी क्रम में थाना परिसर म्योरपुर में थाना प्रभारी कमल नयन दूबे ने पुलिस कर्मियों को एकता अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने और उनकी रक्षा करने की शपथ दिलाई।



