Sonbhadra news : मारकुडी घाटी मे बालू लदी हाइबा वाहन अनियंत्रित होकर खाई मे गिरने से बची
रात बालू लदी हाइबा ट्रक को खनन इंस्पेक्टर द्वारा पिछा करते समय अनियंत्रित होकर मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर चक्का धस जाने से खाई मे गिरने से बाल-बाल बच गयी

sonbhadra
6:20 PM, August 6, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे मंगलवार की रात में बालू लदी हाइबा ट्रक को खनन इंस्पेक्टर द्वारा पिछा करते समय अनियंत्रित होकर मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर चक्का धस जाने से खाई मे गिरने से बाल-बाल बच गयी वर्ना कोई बड़ी हादसा घटित हो सकती थी। वाहन चालक अजित कुमार गुप्ता ने बताया की मंगलवार की रात वह बालू लादकर राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहा था इस दौरान खनन इंस्पेक्टर रोड पर आने की सूचना मिलने पर वह अपने वाहन को सोन इको प्वाइंट से वाहन मुड़ाकर मारकुंडी की तरफ जा रहा। वाहन मुड़ते ही खनन इंस्पेक्टर मनोज कुमार वाहन का पिछा करने लगे भागते समय मारकुंडी घाटी के तीसरे मोड़ पर मुड़ते समय मेरा वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ से खाई की ओर गिरने लगा, गनीमत रही की वाहन का अगला चक्का धस जाने से बड़ा हादसा टल गया।