Sonbhadra News : शिवद्वार धाम में हुआ संत समागम
स्थानीय तहसील स्थित अति लोकप्रिय मंदिर शिवद्वार धाम में शुक्रवार को शाम 4 बजे गुप्त काशी दर्शन यात्रा का आगमन हुआ, जिसमें अयोध्या, काशी, मथुरा, वृदावान, छतीसगण, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, अमरकंटक.....

sonbhadra
7:05 PM, July 19, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल । स्थानीय तहसील स्थित अति लोकप्रिय मंदिर शिवद्वार धाम में शुक्रवार को शाम 4 बजे गुप्त काशी दर्शन यात्रा का आगमन हुआ, जिसमें अयोध्या, काशी, मथुरा, वृदावान, छतीसगण, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, अमरकंटक आदि प्रांतों के संतों ने भाग लिया। यात्रा का स्वागत शिवद्वार मंदिर के पुजारी सुभाष गिरी, मोहित, राघवेंद्र एवं शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया गया। इस दौरान पूज्य संतों समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान उमा महेश्वर का दर्शन पूजन किया।
वहीं पुजारी सुभाष गिरी ने बताया कि "शिवद्वार धाम में विराजमान भगवान कि प्रतिमा अलौकिक हैं भगवान प्रणय मुद्रा में विजमान हैं मूर्ति काले पत्थर से बनी हुई भगवान शंकर के पैर पर माता गौरी जी विराजमान हैं एक भगवान शिव चतुर्भुज रूप में है एक हाथ त्रिशूल दूसरे माता जी के मुख को स्पर्श किए हुए हैं। तीसरे दर्पण दिखा रहे हैं तो चतुर्थ हाथ से माता जी के बाह को पकड़े हुए है। ऐसी अद्भुत प्रतिमा देखकर महादेव व माता पार्वती की मनमोहक छवि चित्त में बस जाता हैं और दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता हैं।"
शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि "गुप्त काशी दर्शन यात्रा में पधारे पुज्यसंत समाज, जनप्रतिनिधि एवं भक्तों का मंदिर समिति की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन हैं। इस यात्रा से प्रकृति, पर्यावरण व सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु जो यात्रा पूरे भारत के धर्मानुलंबियों को जोड़कर विश्व के कल्याण भावना से सप्त दिवसीय यात्रा का रात्रि विश्राम, भंडारा प्रातः काल स्नान पूजा पाठ, स्थलीय धर्म स्थलों पर भ्रमण भंडारा आदि का प्रबंध क्षेत्रीय सहयोग से शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित है।"
वहीं गुप्त काशी सेवा संस्थान के संस्थापक रवि चौबे ने गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट ने यात्रा के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए ट्रस्ट से जड़ने का अपील किया। वहीं पूज्य संतों द्वारा यात्रा का खूब प्रसंशा और आयोजन पर संस्थापक को खूब बधाई दिए सदर विधायक सोनभद्र भूपेश चौबे संरक्षक ने कार्यक्रम में भाग लिया।
5 बजे शाम से संतों के मुखारबिंद से भगवत संकीर्तन, भजन, कथा का अमृत वर्षा किया गया, जिससे भक्तिमय माहौल बन गया।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने संतसमाज को अंगवस्त्र भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने अनुभव एवं यात्रा के विषय में अपना अनुभव साझा किया।
रात्रि भंडारा में सदर विधायक भूपेश चौबे, माला चौबे, रमेश मिश्रा, सौरभ कांत तिवारी सहित पूज्य संतों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान संदीप यादव, विनीत, शामा, संजय गुप्ता, अमित मिश्रा, कृष्ण कांत दुबे समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।