Sonbhadra News : जिंदा पदाधिकारियों को मृत दिखा हासिल किया सदर का पद, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज
अंजुमन इस्लामिया कमेटी की वैधता को लेकर छिड़ी रार थमने का नाम नहीं ले रही है। चिट फंड्स सोसाइटी के रजिस्ट्रार दफ्तर में दूसरे पक्ष से पेश की गई बैठक की कार्यवाही में जिंदा लोगों को मृत दिखाने का आरोप..

sonbhadra
11:42 PM, May 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अंजुमन इस्लामिया कमेटी की वैधता को लेकर छिड़ी रार थमने का नाम नहीं ले रही है। चिट फंड्स सोसाइटी के रजिस्ट्रार दफ्तर में दूसरे पक्ष से पेश की गई बैठक की कार्यवाही में जिंदा लोगों को मृत दिखाने का आरोप लगाते हुए कमेटी के सदर होने का दावा करने वाले मुश्ताक अहमद की तरफ से दूसरे पक्ष की कमेटी के सचिव सहित 21 लोगों के खिलाफ राबटर्सगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है।
न्यायालय के हस्तक्षेप पर राबटर्सगंज पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर इस मामले में आरोपी बनाए गए पक्ष ने आरोपों को गलत बताया है और चिटफंड्स रजिस्ट्रार के यहां मसले से जुड़ी चीजें स्पष्ट होने के बावजूद महज दबाव बनाने के लिए FIR दर्ज कराने की बात कही है।
शिकायतकर्ता मुश्ताक अहमद ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह अंजुमन इस्लामिया/कमेटी के निर्वाचित सदर हैं। आरोप लगाया है कि अल्ताफ और गुड्ड की साजिश में होकर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व निर्वाचित कुछ सदस्य व पदाधिकारी ने एक बैठक दिखाकर कमेटी के ऐसे कुछ पदाधिकारी-सदस्य जो जिंदा थे, उनको मृत दिखाकर स्वयं को उनकी जगह प्रतिस्थापित कर लिया। इसमें मुख्य रूप से पूर्व निर्वाचित सदर अजहर खां का हवाला दिया गया है। इसी तरह हबीब, अब्दुल जब्बार और जाफर को जिंदा रहने के दौरान मृतक दिखाने की बात कही गई है। दावा किया गया है कि अंजुमन इस्लामिया को लेकर दावा करने वाले दूसरे पक्ष से स्वयं को सचिव बताने वाले रियाजुद्दीन की तरफ से चिटफंड्स कार्यालय वाराणसी में दाखिल बैठक कार्यवाही में इसका जिक्र किया गया है। शिकायतकर्ता की तरफ से दूसरे पक्ष की कमेटी और बैठक कार्यवाही दोनों पर सवाल उठाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय की तरफ से राबटर्सगंज पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया जिसके क्रम में शुक्रवार की देर रात फरीद अहमद, मुन्ना खां, सरवर अली, रियाजुद्दीन उर्फ विक्की, तौफीक अहमद उर्फ सोनी, मुस्तफा जमाल उर्फ सुन्ना, शहाबुद्दीन मुहम्मद असलम राईन, चांद बाबू, सरफराज अहमद, सलीम शाह, अरसद सिद्दीकी, तौहीद खान, इम्तियाज, रफीउद्दीन, हजरत अली, जाकिर अली, चन्ने खां, अल्ताफ कादरी, रजाज, गुड्डु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।