Sonbhadra News : सदर विधायक व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया यातायात माह का शुभारम्भ, एसपी ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिया मंत्र
वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए शनिवार से जिले में यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे और एसपी अभिषेक वर्मा ने जागरुकता रैली को.....

यातायात माह नवम्बर के शुभारम्भ के दौरान का छायाचित्र.......
sonbhadra
6:44 PM, November 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए शनिवार से जिले में यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे और एसपी अभिषेक वर्मा ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान व स्कूली बच्चे शामिल हुए। सभी ने भारत माता की जय का जयघोष किया और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इससे पूर्व एसपी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे सदर विधायक भूपेश चौबे को पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसपी ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी।
आज सुबह मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे और एसपी अभिषेक वर्मा ने नगर के रामलीला मैदान में दीप प्रज्जवलित कर यातायात माह नवम्बर 2025 का भव्य किया। इस दौरान सदर विधायक ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
वहीं इस अवसर पर एसपी अभिषेक वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि "यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि यह हमारी संवेदनशीलता और अनुशासन का प्रतीक है। एक क्षण की लापरवाही किसी परिवार की ज़िंदगी बदल सकती है। इसलिए हर नागरिक को चाहिए कि सड़क पर स्वयं की सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे, तभी हमारा जनपद ‘सुरक्षित यातायात’ की मिसाल बनेगा। वहीं एसपी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नागरिकों को जागरूक करते हुए यह अपील किया कि वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें। तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। रॉंग साइड या ओवरटेकिंग से परहेज़ करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें। वहीं कार चालकों से शीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी। एसपी ने पुलिस कर्मियों को भी यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और कहा कि सबसे पहले हमें यातायात नियमों का पालन करना होगा, क्योंकि जब पुलिसकर्मी के नियमों का पालन करेंगे तो दूसरे लोग भी आपको रोल मॉडल मानकर नियमों का पालन करेंगे।"
रैली में एडीएम रमेश चंद्र, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सिटी रणधीर मिश्र, सीओ यातायात डॉ0 चारू द्विवेदी, एआरटीओ राजेश्वर यादव, टीआई विनोद यादव, भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, रमेश जायसवाल सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण, स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक आदि मौजूद रहे।



