Sonbhadra News: 22.76 करोड़ रुपये रोड टैक्स दबाए बैठे हैं 938 वाहन स्वामी
परिवहन विभाग में पंजीकृत 938 वाहनों के स्वामियों के द्वारा वर्तमान सत्र का लगभग 22.76 करोड़ रुपये रोड टैक्स जमा नहीं किया है। इसकी वसूली के लिए सभी वाहन स्वामियों की आरसी जारी गई है। विभाग वाहन.....

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय सोनभद्र.....
sonbhadra
9:10 AM, July 23, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । परिवहन विभाग में पंजीकृत 938 वाहनों के स्वामियों के द्वारा वर्तमान सत्र का लगभग 22.76 करोड़ रुपये रोड टैक्स जमा नहीं किया है। इसकी वसूली के लिए सभी वाहन स्वामियों की आरसी जारी गई है। विभाग वाहन मालिकों को जागरूक भी कर रहा है। उन्हें संदेश भेजे जा रहे हैं साथ ही चेतावनी दी गई है कि बकाया नहीं जमा करने पर भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी।
टैक्स जमा करने के लिए 31 जुलाई तक चलेगा अभियान -
पंजीकृत टैक्सी, ट्रक, बस, लोडर वाहन स्वामियों के द्वारा रोड टैक्स को समय से जमा नहीं किया जा रहा है। वाहन स्वामियों पर शेष टैक्स को जमा कराने के लिए एआरटीओ ने कार्यवाही की शुरू कर दी है। जिन वाहन स्वामियों पर अधिक टैक्स हैं ऐसे सभी 938 वाहनों की आरसी जारी की गई है। यदि जमा नहीं करते हैं तो उनकी भी आरसी काटी जाएगी। टैक्स जमा कराने के लिए 22 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बकाया टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों की चेकिंग कर उनका चालान कर जुर्माना व टैक्स वसूला जाएगा, वाहनों को सीज भी किया जाएगा। वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा करने के लिए एआरटीओ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। वाहन स्वामी ऑनलाइन ही अपना बकाया जमा कर सकते हैं। बकाया टैक्स parivahan.gov.in पर जमा किया जा सकता है।
वाहनों को थाने में निरुद्ध करने के आदेश -
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश्वर यादव ने बताया कि "नोटिस के बाद भी वाहन मालिकों ने बकाया जमा करने में रुचि नहीं दिखाई है। इसलिए विभाग ने 22 जुलाई से विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। छह महीने या उससे अधिक समय से टैक्स नहीं जमा करने वाले वाहनों को थाने में निरुद्ध करने के आदेश दिए हैं। वाहन मालिकों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दी गई है। अगर फिर भी भुगतान नहीं किया गया तो वाहनों को जब्त कर नीलाम कर दिया जाएगा।"