Sonbhadra News : रॉबर्ट्सगंज फ्लाईओवर बना रीलबाजों का 'हॉट स्पॉट', ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी - होगी कड़ी कार्यवाही
इंटरनेट मीडिया पर लाइक और कमेंट की होड़ युवाओं को खतरनाक राह पर धकेल रही है। खासकर फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और इंटरनेट के अन्य प्लेटफॉर्म पर बनने वाले रील्स में स्टंट करना एक खतरनाक ट्रेंड बन...।

sonbhadra
7:57 AM, December 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । इंटरनेट मीडिया पर लाइक और कमेंट की होड़ युवाओं को खतरनाक राह पर धकेल रही है। खासकर फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और इंटरनेट के अन्य प्लेटफॉर्म पर बनने वाले रील्स में स्टंट करना एक खतरनाक ट्रेंड बन चुका है। लाइक्स और फॉलोअर्स की चाहत में जनपद के युवा अपनी जान जोखिम में डालकर फ्लाईओवर पर खतरनाक करतब दिखा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों में बड़े हादसे की आशंका और पुलिस और स्टेट हाइवे अथोर्टी की लापरवाही से डर और गुस्से का माहौल है।
जिले के रॉबर्ट्सगंज स्थित एकमात्र फ्लाईओवर इन दिनों रील लवर्स के लिए हॉट स्पॉट बन गया है। ठण्ड की सुबह हो या देर रात यहाँ पर अक्सर युवाओं का जमावड़ा देखा जा सकता है। कोई फ्लाईओवर पर लेटकर “रील” बनाता है, तो कोई पूरी टीम के साथ डांस करता है। इस तीन किमी लंबे फ्लाईओवर पर स्टंट और रीलबाज़ी से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है। फ्लाईओवर पर वाहनों की तेज रफ्तार में आवाजही होती है, ऐसे में रील बनाने के चक्कर में यदि कोई युवा तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ गया तो जानलेवा हादसे का भी डर बना रहता है। वहीं लोगों का कहना है कि रील बनाने के चक्कर में युवा जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसलिए स्थानीय पुलिस और स्टेट हाइवे अथोर्टी को ऐसे युवाओं पर सख्त कार्यवाही करना चाहिए, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बचाया जा सके साथ ही फ्लाईओवर पर रील बनाने पर रोक भी लगानी चाहिए।
ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि "फ्लाईओवर पर रील शूट करने, डांस करने और अशोभनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"



