Sonbhadra News : समृद्ध किसान सशक्त प्रदेश-सशक्त नारी समृद्ध समाज, गांव चलो अभियान के तहत मनाया गया सेवा पखवाड़ा
भाजपा सरकार के उपयोगी 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम सभा जुगैल में गांव चलो अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

sonbhadra
10:30 PM, April 13, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के उपयोगी 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम सभा जुगैल में गांव चलो अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अंग वस्त्र पहनाकर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों को याद किया। कार्यक्रम में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार की उपलब्धियों को साझा किया। साथ ही ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए पत्रक वितरण भी किया गया।इस मौके पर अमित सिंह बड़कू, विकास सिंह छोटकु, चंद्रकांत सिंह, मुकेश पटेल, सत्या केशरी, रामदुलारे खरवार, छुटकू राम, सौरभ गिरी, कालीचरण खरवार, रूपनारायण गुज्जर, रवि खरवार सहित भाजपा के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य गांव-गांव जाकर सरकार की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा का भाव ले जाना था।