टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल और जितेश शर्मा को नहीं मिला मौका, अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को मुंबई स्थित BCCI हेड ऑफिस में सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने टीम का एलान किया है।

mumbai
3:51 PM, December 20, 2025
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को मुंबई स्थित BCCI हेड ऑफिस में सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने टीम का एलान किया है। खराब प्रदर्शन के वावजूद सूर्यकुमार यादव को कप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है। 15 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है। गिल की जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।
7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में टीम खेलेगी। इस टीम में शुभमन गिल और जितेश शर्मा को बाहर कर दिया गया है । विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हुई है। जबकि अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया है । भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को यूएसए के खिलाफ करेगी।
खास बात यह है कि टीम इंडिया अपने ग्रुप मुकाबले चार अलग-अलग स्टेडियमों में खेलेगी. भारतीय टीम के ग्रुप मुकाबले अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली), वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) और नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में आयोजित किए जाएंगे
टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन (विकेटकीपर)



