Sonbhadra news : खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड करमा के सभागार में हुई समीक्षा बैठक
विकास खण्ड करमा के सभागार में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी गुरु शरन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सचिवों ,रोजगार सेवकों एवं पंचायत सहायकों की बैठक हुई।

sonbhadra
6:29 PM, August 22, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा।विकास खण्ड करमा के सभागार में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी गुरु शरन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सचिवों ,रोजगार सेवकों एवं पंचायत सहायकों की बैठक हुई। जिसमें मनरेगा ,शासन द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। जीरो पावर्टी समेत 8 बिंदुओं सीएम आवास, पेंशन, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, सीएम आवास की कटेगरी वार सूची बनाने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम संगठन की स्थापना एवं सत्यापन कार्य, वृद्धा पेंशन ,निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान से संबंधित विवरण की जानकारी हासिल की। मनरेगा के जॉब कार्डों का नवीनीकरण, ग्राम पंचायत में रजिस्टरों के रखरखाव, आंगनबाड़ी केंद्र, अमृत सरोवर, मॉडल शॉप,ग्राम वन ,ग्राम वाटिका के रखरखाव के निर्देश दिए गए ।उन्होंने कहा कि 25 तारीख तक ग्राम रोजगार सेवकों का पैरोंल जमा किया जाए इसके साथ ही विद्यालयों के कायाकल्प, आईजीआरएस का समय से निस्तारण करें। उक्त अवसर पर ए0डी0ओ0'आई0एस0बी0 अनंत सिंह, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह, एपीओ अभय मौर्य ,सुनील कुमार, छोटेलाल ,ऋषि कुमार ,शिवम सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव ,समेत ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक उपस्थित रहे।