Sonbhadra news : म्योरपुर पुलिस द्वारा 03 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को किए गए सुपुर्द
गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

sonbhadra
7:15 PM, August 27, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु CEIR पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के कुशल नेतृत्व में, थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दूबे तथा उनकी टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए बुधवार को कुल 03 मोबाइल फोन सकुशल बरामद कर, उन्हें उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल फोन की बरामदगी से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई। पीड़ित व्यक्तियों ने मोबाइल फोन वापस मिलने पर पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे ,का0 अनिल कुमार,का0 प्रेमप्रकाश आदि शामिल रहे। वहीं सोनभद्र पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तत्काल निकटतम थाना अथवा CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।