Sonbhadra news : डाला मे खेल मैदान आदि विकास कार्य के लिए भूमि का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम
नगर पंचायत डाला में खेल मैदान आदि विकास कार्यों के लिए भूमि का सीमांकन करने राजस्व की टीम पहुंची ।

sonbhadra
7:22 PM, April 23, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला । स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण नगर क्षेत्र में स्थित ग्राम समाज की भूमि को नगर पंचायत डाला में खेल मैदान आदि विकास कार्यों के लिए भूमि का सीमांकन करने राजस्व की टीम पहुंची ।
गौरतलब हो कि बुधवार की शाम को स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण नगर क्षेत्र में स्थित ग्राम समाज की भूमि को नगर पंचायत डाला में खेल मैदान आदि विकास कार्य के लिए भूमि का सीमांकन करने के लिए राजस्व टीम पहुंची ।
क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल ने बताया कि लक्ष्मण नगर क्षेत्र में ओबरा तहसील भवन का निर्माण के लिए भूमि आवंटन हुई थी जो किन्ही कारणों से शासन के निर्देश पर तहसील भवन का निर्माण ओबरा में कराया जा रहा है । डाला नगर पंचायत को खेल मैदान आदि विकास कार्य के लिए भूमि की आवश्यकता है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तहसील निर्माण के लिए आवंटित किए गए भूमि को पुनः ग्राम सभा को हस्तांतरित करने के लिए भूमि का सीमांकन किया जा रहा है ।
कानूनगो जटाशंकर मौर्य ने बताया कि लक्ष्मण नगर में ग्राम समाज की करीब 12 बीघा जमीन दर्ज है जिसके सीमांकन की कार्यवाही की जा रही थी की इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा भूमि के कुछ हिस्सों को लेकर आपत्ति किया गया । आपत्ति कर रहे व्यक्ति को भूमि से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का अवसर दिया गया है । अभिलेख देखने के बाद सीमांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।
मौके पर मौजूद रही नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने बताया कि भूमि के अभाव में कई विकास कार्य नहीं हो पा रहा है सीमांकन की कार्यवाही पूर्ण हो जाने पर उक्त भूमि पर खेल मैदान विवाह मंडप आदि विकास कार्य को कराया जाएगा ।
इस दौरान राजस्व टीम के लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल कानूनगो जटाशंकर मौर्य नगर पंचायत की अध्यक्षा फुलवंती कुमारी लिपिक ऋषि कुमार सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे ।