Sonbhadra News : कोन में मासूम भाई-बहन की मौत के बाद घटना स्थल पहुंचे एसडीएम, पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा मौत के कारण
कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में डाइरिया की चपेट में आने से दो मासूम सगे भाई-बहन की मौत के बाद शाम को ओबरा एसडीएम गिधिया गांव पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।

sonbhadra
9:55 PM, December 23, 2025
पी0 के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
० लोगों ने मौत की वजह ठण्ड को बताया
कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में डाइरिया की चपेट में आने से दो मासूम सगे भाई-बहन की मौत के बाद शाम को ओबरा एसडीएम गिधिया गांव पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। लोगों ने एसडीएम को बताया कि किस तरह कुछ घंटों में दो मासूमों की जान चली गयी। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि उन्हें आशंका है कि यह घटना भीषण ठण्ड की वजह से हुआ है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो सकेगा। हालांकि इतनी बड़ी घटना के बाद अभी तक स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाकर लोगों को राहत देना चाहिए।
इधर लेकिन जिस तरह से प्रशासन नगरी इलको में शीतलहरी कर देखते हुए अलाव की व्यवस्था किया है लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों में अलाव शुरु तक नहीं हो सका है। जबकि जिलाधिकारी ठण्ड को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।



