Sonbhadra news : दो वर्षो से खराब पड़ी सड़क की धूल फाक रहे रहवासी, आक्रोशित
दो विधानसभाओं के मार्ग को जोड़ने वाले रावर्टसगंज विधान सभा क्षेत्र के डाला में दो वर्षो से खराब पड़ी सड़क की धूल फाक रहे रहवासी

sonbhadra
2:16 PM, November 9, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला। दो विधानसभाओं के मार्ग को जोड़ने वाले रावर्टसगंज विधान सभा क्षेत्र के डाला में दो वर्षो से खराब पड़ी सड़क की धूल फाक रहे आक्रोषित रहवासियो ने शनिवार को जन प्रतिनिधियो व जिला प्रशासन के विरूद्ध पद यात्रा निकालने की तैयारी की ,जिसकी सूचना मिलते ही सदर विधायक ने आक्रोषित नगरवासियो के समक्ष नतमस्तक होकर लोगो के बीच आने पर मजबूर हो गये।डाला पहुँच कर वे डाला ओबरा मार्ग की समस्या को देखने व जानने के लिए सड़क पर उड़ते धूल के बीच मोटरसाईकल पर बैठकर एक किमी की दूरी तय कर सेक्टर बी चौराहा पहुँच कर हनुमान मंदिर में माथा टेका और चौराहे पर बैठकर ही आक्रोषित लोगो की समस्या सुनी।इस दौरान उन्होने लोगो की नाराजगी देख अफसोस जताया ।मौके पर ही अपनी मोबाईल का स्पीकर आनकर खराब सड़क से परेशान रहवासियो की स्थिति से जिलाधिकारी सोनभद्र व पीडब्लूडी के एक्शियन से वार्ता की और सड़क का निर्माण कराये जाने को लेकर चल रही प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरान लोगो ने दो वर्षो के बीच तमाम अधिकारियो व जन प्रतिनियो को दिये गये पत्रक को सदर विधायक भूपेश चौबे को सौपते हुए बताया कि डाला वैष्णो मंदिर के पास चोपन गढवा व चोपन सिंगरौली पर बने पुल संख्या 382 आरओबी में दरार आने की वजह से 19 जून 2023 को पुल पर तीन मीटर का हाईटगेज लगाकर भारी वाहनो का आवागमन बंद कर दिया था और मार्ग को परिवर्तित कर डाला लाल बत्ती से गजराज नगर होते हुए भारी वाहनो के आवागमन का मार्ग संचालित हो गया। जिससे डाला गजराज नगर तक का मार्ग पूर्णतः ध्वस्त हो गया है। मार्ग की मरम्मत कराए जाने को लेकर कई बार जन प्रतिनिधियो व जिला प्रशासन को पत्रक दिया जा चुका है। लगातार अखबारों में खबर छपने व स्थानीय लोगों के विरोध के उपरांत जिला प्रशासन ने लालबत्ती से ओबरा गजराज नगर तक मार्ग को मरम्मत कराए जाने के लिए लगभग 4.18 करोड़ में जिला खनिज फाऊन्डेशन (डीएम एफ) से स्वीकृति के बाद टेंडर भी अखबार में प्रकाशित की गई थी, लेकिन किन कारणों से स्वीकृति को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । उक्त मार्ग डाला ओबरा की लाइफ लाइन मार्ग है जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने लोगो को आस्वस्त किया कि नवम्बर माह में ही डाला-ओबरा मार्ग का निर्माण कराये जाने को लेकर टेंडर निकलने की प्रक्रिया पुरी हो जाएगी और दिसम्बर 2025 में ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।



