Sonbhadra News : दुकान का पिछला दरवाजा तोड़ नगदी सहित कई कीमती सामान चोरी
चोरी की घटना से दहशत का माहौल,खुलासे की मांग

सोनभद्र
6:05 PM, November 9, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के महुली कस्बा स्थित एक दुकान में चोरों ने दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर एलसीडी, मोबाइल, दराज में रखी नकदी रकम सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
दुकानदार प्रमोद गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह रविवार को सुबह नौ बजे दुकान पर पहुंचा तो सभी सामान बिखरे हुए थे। पीछे जाकर देखा तो पिछला दरवाजा खुला पाया जिसका ताला टूटा हुआ था। दुकानदार ने कहा कि सब मिलाकर लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी का अनुमान है।
पिड़ित ने थाने में तहरीर देकर घटना के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। चोरी की घटना सुनने के बाद बाजार के सभी व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए। व्यापारियों ने चोरी की वारदात पर नाराजगी जताई और पुलिस से जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में दहशत है।



