Sonbhadra News : रेनुकूट की रामलीला 23 सितम्बर से शुरू, रिहर्सल की तैयारी लगभग पूरी
श्रीरामलीला की तैयारियों का आखिरी दौर चल रहा है जिससे कारण कलाकार भी बड़ी लगन से तैयारियों में जुट गए हैं पूर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान बनाएं सोनभद्र के हिन्डालको रेनुकूट की रामलीला देखने बनती है।

sonbhadra
8:43 PM, September 16, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेनुकूट (सोनभद्र) । श्रीरामलीला की तैयारियों का आखिरी दौर चल रहा है जिससे कारण कलाकार भी बड़ी लगन से तैयारियों में जुट गए हैं पूर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान बनाएं सोनभद्र के हिन्डालको रेनुकूट की रामलीला देखने बनती है। इसमें कोई बाहर से कलाकारों को नहीं बुलाया जाता बल्कि रेनुकूट के नागरिकों के छोटे छोटे बच्चे तथा नीजि कम्पनी में काम करने वाले लोग रहते हैं। दिन में अपना काम काज कलाकार शाम को रिहर्सल के लिए पहुंच जाते हैं। रामलीला में काम करने वाले बच्चे भी स्कूल के सारे कामों को कर रिहर्सल के लिए पहुंच रहे हैं।
शाम पांच बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक चल रहे दो टाइम में यह रिहर्सल अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं श्री रामलीला परिषद के अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय ने कहा कि मंच की सज्जा का काम भी शुरू हो गया है जल्द ही नागरिकों को सुंदर मंच देखने को मिलेगा हमारे कलाकार भगवान की लीला को दिखाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि रेनुकूटवासियो के साथ साथ अन्य गणमान्य लोगों को भी यह लीला बहुत पसंद आएगी। हमारे कलाकार भगवान की लीला को दिखाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि रेनुकूटवासियो के साथ साथ अन्य गणमान्य लोगों को भी यह लीला बहुत पसंद आएगी। वहीं रामलीला के निदेशक राजेंद्रर सिंह शेखावत ने बताया कि रेनुकूट नगर के छोटे-बड़े बच्चे सुबह अपने स्कूल से आने के बाद जिस तरह से भगवान की लीला का रिहर्सल कर रहे हैं यह काबिले तारीफ है उसी तरह नीति कम्पनी में काम करने वाले लोग भी समय निकाल कर रामलीला के रिहर्सल में जूटे है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि नगरवासियों को एक सुंदर मंच भगवान का दिखा सके। रेनुकूट में श्री रामलीला का आयोजन 23 सितम्बर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा होगा । जिसमें लगभग 150 कलाकार भगवान की लीला को दिखाएंगे । वही 2 अक्टूबर को रावण दहन के साथ लीला समाप्त होगी।