Sonbhadra News : पुनर्वास कॉलोनी मामला, चोरी या कुछ और राज ? पुलिस कर रही हर पहलुओं पर जाँच, जल्द खुलासे के आसार
दुद्धी कोतवाली एवं अमवार चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास कॉलोनी में बुधवार की रात्रि धारदार हथियार सटाकर चोरी की घटना सामने आई है। लेकिन घटना को लेकर पीड़ितों और गवाहों के बयान अलग-अलग आने से मामले की स

sonbhadra
8:12 PM, September 18, 2025
रमेश/राजा (संवाददाता)
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली एवं अमवार चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास कॉलोनी में बुधवार की रात्रि धारदार हथियार सटाकर चोरी की घटना सामने आई है। लेकिन घटना को लेकर पीड़ितों और गवाहों के बयान अलग-अलग आने से मामले की सच्चाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं।लोगों में आशंका होने लगी हैं कि यह हकीकत चोरी हैं या कोई और राज छुपाने के लिए चोरी का रूप देने की कोशिश की गई हैं।लोगों का कहना है कि रात्रि लगभग ढाई बजे धारदार हथियार के बल पर चोरी की घटना घटित होना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वहीं तहरीर और बयान में भी विरोधाभास नजर आ रहे हैं। तहरीर में दर्ज है कि दो नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। आरोप है कि एक ने महिला के ऊपर धारदार हथियार रख दिया जबकि दूसरा बच्चे को उठा लिया। इसी बीच आलमारी से नगदी निकालने, कुछ सुंघाने और गाड़ी की चाबी मांगने जैसी बातें बतायी गई हैं। सवाल यह भी उठता है कि यदि चोर गाड़ी की चाबी मांग रहे थे और नहीं मिलने पर धमकी दी गई, तो किसी अन्य वाहन में आग कैसे लगा दी गई ? साथ ही घटना की जानकारी तुरंत परिजनों तक पहुँचना भी संदेह का विषय बन गया है। इस बाबत नवागत कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पूरी सतर्कता के साथ सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने माना कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, फिर भी पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही मामले मामले का खुलासा किया जाएगा।