Sonbhadra News : डाला में अलाव की मांग को लेकर नपं. कार्यालय पर प्रदर्शन
डाला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1में कड़कती ठंड के बावजूद नगर पंचायत द्वारा अलाव की व्यवस्था न किए जाने से नगरवासियों में रोष व्याप्त है।

sonbhadra
6:39 PM, December 23, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । डाला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1में कड़कती ठंड के बावजूद नगर पंचायत द्वारा अलाव की व्यवस्था न किए जाने से नगरवासियों में रोष व्याप्त है।मंगलवार को वार्ड नंबर 1 के रहवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर अलाव व्यवस्था कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया ।
जिसको लेकर वार्ड नम्बर एक सभासद प्रतिनिधि प्रदीप ने बताया कि अत्यधिक ठंड के बावजूद वार्ड के प्रमुख स्थल पर अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया हैं जबकि इसके लिए कई बार कहा जा चुका हैं।स्थानीय निवासी सनी चौधरी, साहिल चौधरी, आनंद चौधरी, सोहेल अंसारी, कृष्ण कुमार, विकास कुमार चौधरी तथा सभासद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सहित अन्य नगरवासियों ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।
मामले में डाला नपं.अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया पर उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं हो सका।
नगर पंचायत के लिपिक ऋषि कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर एक में अलाव की व्यवस्था करा दिया गया है ।



