Sonbhadra News : कच्चे मकान का दीवार ढहा, बाल-बाल बचा परिवार
नगर पंचायत डाला बाजार के पटेहरा टोला में बारिश से एक कच्चे मकान का दीवार ढह गया । गलिमत रही कि समय रहते परिवार के सदस्य वहां से हट गए थे जिससे जनहानि टल गई।

sonbhadra
8:34 PM, August 4, 2025
एम. शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । सोनभद्र में लगातार हो रहे बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नगर पंचायत डाला बाजार के पटेहरा टोला में बारिश से एक कच्चे मकान का दीवार ढह गया । गलिमत रही कि समय रहते परिवार के सदस्य वहां से हट गए थे जिससे जनहानि टल गई।
स्थानीय निवासी शीला पत्नी बाबूलाल ने बताया कि गत दो तीन दिन से लगातार हो रहे बारिश से कच्चे मकान की दीवारों में सीलन आ गई थी। जिससे सोमवार को अचानक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे घर के आगे का दीवार गिर कर मलबे में तब्दील हो गया। घर में हम पति-पत्नी के साथ हमारे चार बच्चों में एक पुत्र और तीन पुत्रियां मौजूद रही, जो बारिश से दीवार में हो रहे सीलन को देख दीवार के पास से सभी परिवार दूसरी तरफ हट गए थे जिससे पूरा परिवार सुरक्षित है गनीमत है कि कोई घटना नही हुई। दीवार ढहने की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप पटेल को भी दे दी गई है ।