Sonbhadra News : बारिश व जलजमाव को लेकर 8वीं तक के सभी विद्यालयों में 5 अगस्त को अवकाश घोषित
जिले में सोन, कनहर सहित अन्य पहाड़ी नदियों में बढ़ते जलस्तर और लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को..

sonbhadra
10:18 PM, August 4, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में सोन, कनहर सहित अन्य पहाड़ी नदियों में बढ़ते जलस्तर और लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 5 अगस्त को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय ने बताया कि "यह आदेश सभी परिषदीय, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की सभी कक्षाएं 5 अगस्त के लिए स्थगित रहेंगी। सभी विद्यालय संचालकों और प्रधानाचार्यों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है।"