Sonbhadra News : क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच रामनगर दुद्धी ने जीता
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामनगर दुद्धी के खिलाड़ी उज्ज्वल कुमार को दिया गया

sonbhadra
10:41 AM, December 15, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी विकास खंड के हीराचक गांव में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें रामनगर दुद्धी की टीम ने आश्रम पद्धति विद्यालय दुद्धी के खिलाड़ियों को 34 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश पा लिया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रताप नारायण मिश्र ने फीता काटकर प्रतियोगिता को शुरू कराया। हीराचक मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तत्वावधान में आयोजित खेल के पहले दिन आश्रम पद्धति विद्यालय दुद्धी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रामनगर दुद्धी की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में आठ विकेट खोकर 94 बनाए।
जवाब में उतरी आश्रम पद्धति विद्यालय की टीम पूरे ओवरों में आठ विकेट पर साठ रन ही बना सकी। रामनगर दुद्धी के खिलाड़ी उज्जवल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया इन्होंने अपनी टीम की ओर से दो ओवरों में तेरह रन देकर महत्वपूर्ण दो विकेट लिए और मैच में सर्वाधिक 31 रन बनाया।
इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सौरभ मिश्र सहित पारस नाथ चौबे, श्याम बिहारी तिवारी, राजकुमार मिश्रा,राम ध्यान मिश्रा, राणा प्रकाश, संदीप कुमार, राकेश तिवारी, महावीर गुप्ता, नीलकुंडल मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



